बलुआ थाना क्षेत्र में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, फैली सनसनी
चंदौली। बलुआ थाना के गुरेरा गांव स्थित दैतरा वीर बाबा मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को कब्जे में ले लिया।
शुक्रवार की सुबह गांव के लोग मंदिर की ओर गए तो खेत मे शव पड़ा मिला। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों और आसपास के लोगों के जरिए शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
मृतक के पास कागजात भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक के शरीर पर भूरे रंग की पैंट और क्रीम कलर की जैकेट है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।