केंद्रीय मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, सही सूचना न देने पर कोऑर्डिनेटर की लगाई क्लास

केंद्रीय मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा की, सही सूचना न देने पर कोऑर्डिनेटर को लगाई क्लास
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भारी उद्योग मंत्री और सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। कौशल विकास मिशन के कोऑर्डिनेटर की ओर से सही सूचना ने देने और मंडी में कृषि योजनाओं के सूचनार्थ बोर्ड न लगाने पर मंडी सचिव को फटकार लगाई। अफसरों को त्वरित गति से विकास कार्यों को पूरा कराने पर जोर दिया। 


उन्होंने कहा पोषण अभियान को गति देने के लिए सभी संबंधित विभाग काम करें। नहरों को पूरी क्षमता से चलाएं ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी की दिक्कत न होने पाए। मिलना चाहिए। सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बिछियां क्रासिंग से कैली रोड तक का निर्माण जल्द पूरा कराया जाए। पात्रों को वृद्धा, विधवा व दिव्यांगजन पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अपेक्षित प्रगति लाई जाए। इसकी जांच कर अधिकारी गुणवत्ता परखें।

उन्होंने चकिया ब्लाक में आवास निर्माण में अनियमितता पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा, जांच में जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सामुदायिक शौचालयों का निर्माण जल्द पूरा कराएं। वहीं जिन सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूरा हो चुका है, उनका लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से कराएं। सरकार की महात्वाकांक्षी योजना हर घर को नल से जल का सही ढंग से क्रियान्वयन किया जाए। सीएमओ अस्पतालों का निरीक्षण करें। अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए।

परिषदीय स्कूलों में बच्चों को निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण तत्काल सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने उनके निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने का भरोसा दिलाया। जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, विधायक सुशील सिंह, साधना सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story