जनवि‍श्‍वास यात्रा लेकर चंदौली पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल कि‍शोर, कहा- अखि‍लेश जाकर कब्रि‍स्‍तान में मांगे वोट

a
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बीजेपी की जन विश्वास यात्रा मंगलवार की दोपहर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में जिले में पहुंची। चहनियां क्षेत्र के मारूफपुर में इसका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा हिंगुतरगढ़ होते हुए धानापुर शहीद स्मारक पहुंची। यहां यात्रा का कुछ समय के लिए ठहराव हुआ। केंद्रीय मंत्री समेत नेताओं ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही सरकार के विकास कार्यों व पार्टी की नीतियां बताईं। 

a

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के छह स्थानों से यात्रा निकली है। 75 वर्ष के आजाद हिंदुस्तान में गरीबों को पूछने वाला कोई नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता संभालते ही समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य किया। गरीबों के हित में योजनाएं चलाईं। स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी दिलाई। वहीं 45 लाख लोगों को आवास मुहैया कराया गया। अखिलेश की सरकार ने सिर्फ कब्रिस्तानों की बाउंड्री कराने का काम किया। 

उन्होंने जनता से अपील किया कि अखिलेश जब वोट मांगने आएं तो उन्हें बताइएगा कि हम जिंदा लोग हैं, जाकर कब्रिस्तानों में वोट मांगिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबका साथ सबका विकास के मंत्र को चरितार्थ करने का काम किया। इसके बाद यात्रा डेढ़ावल चौकी होते हुए सैयदराजा पहुंची। यहां से जिला मुख्यालय और फिर चकिया जाएगी। यहां रात्रि विश्राम होगा। 

a

बुधवार की सुबह चकिया के मुरारपुर मोड़ से होते हुए नौगढ़ के रास्ते तिवारीपुर पहुंचेगी। यहां से सोनभद्र की सीमा में प्रवेश कर जाएगी। यात्रा में कौशांबी के सांसद व राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर, प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, विधायक शारदा प्रसाद, सुशील सिंह, ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, राणा प्रताप सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story