सैयदराजा में खड़े कंटेनर से टकराई अनियंत्रित कार, एक की मौत, चार घायल
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के परेवां गांव समीप गुरुवार को बिहार की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। इसमें महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। रास्ते में ही कार चालक ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य का इलाज चल रहा है। इसमें महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बिहार के पटना से परिवार इलाज कराने के लिए कार से वाराणसी जा रहा था। जैसे ही परेवा गांव के समीप पहुंचे, तभी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में टक्कर मारते हुए अंदर घुस गई। इसमें कार चालक मनोज (40), छवि (38), एक 60 वर्षीय वृद्धा व दो बच्चे घायल हो गए। चालक व कार में आगे बैठी छवि को गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। आगे फंसे दोनों घायलों को किसी तरह कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। इसके बाद एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। मनोज की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि छवि की हालत गंभीर बताई जा रही है। वृद्ध महिला व बच्चों की हालत स्थिर है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।