भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन में ढाई किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार  

भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन में ढाई किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

चन्दौली। भारतीय रेल तस्करी का मुफीद साधन बनती जा रही है,और तस्कर पुलिस से बचने के लिए वीआईपी ट्रेनों का इस्तेमाल कर रहे है। ताजा मामला डीडीयू जंक्शन पर सामने आया, जब भुवनेश्वर राजधानी में आरपीएफ स्कोर्ट ने करीब ढाई किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के B5 कोच के बर्थ संख्या 6 से आरपीएफ स्कॉर्ट ने गया के समीप चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लगभग ढाई किलो अफीम बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को आरपीएफ ने जीआरपी को सुपुर्द किया है।

अभियुक्तों ने पूछताछ में दोनों ने बताया कि अफीम की खेप गया से बरेली लेकर जा रहे थे। 

आरके सिंह ने बताया कि पकडे गये दोनों अभियुक्त शिवा कुमार और सागर कुमार रांची के रहने वाले हैं। दोनों के पास ढाई किलो अफीम बरामद हुई है। बरामद अफीम की कुल कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 10 लाख रुपए हैं। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कर जेल भेज दिया गया है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story