पुलिस के लिए सिरदर्द बने 20-20 हजार के दो इनामी गिरफ्तार, सीओ ने दी जानकारी 

arrasted
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली : धानापुर पुलिस ने शनिवार की सुबह शहीदगांव नहर पुलिया के समीप 20-20 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें थाने लाकर पूछताछ करने के बाद चालान कर दिया गया। सीओ सकलडीहा रामवीर सिंह ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। 

सीओ ने बताया कि दोनों शातिर अपराधी हैं। पिछले काफी दिनों से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ 20-20 हजार का इनाम घोषित किया था। उनकी काफी दिनों से तलाश की जा रही थी। धानापुर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दोनों शहीद गांव होते हुए कहीं भागने की फिराक में हैं।

इस पर पुलिस ने शहीद गांव नहर पुलिया के पास घेरेबंदी कर दोनों को धर-दबोचा। गिरफ्तार जीयनपुर गांव निवासी जयप्रकाश व शेरू पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी, हेड कांस्टेबल रामप्रसाद यादव व कांस्टेबल राहुल वर्मा शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story