मंडल रेल चिकित्सालय में लगाए गए दो नैज़ल कैनुला डिवाइस, ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों के इलाज में होगी सुविधा
संवाददाता : धर्मेन्द्र कुमार
चंदौली। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में डीडीयू मंडल रेल कर्मियों व उनके परिजनों को उत्तम चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रहा है। वर्तमान कोरोना काल को देखते हुए डीडीयू जंक्शन स्थित मंडल रेल चिकित्सालय में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं तथा उसमें निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है।
बता दे कि मंगलवार को मंडल रेल चिकित्सालय में दो हाई फ्लो नैज़ल कैनुला डिवाइस लगाए गए। चिकित्सालय में उपलब्ध कराए गए इस डिवाइस से कोविड ग्रस्त मरीजों के बेहतर इलाज में मदद मिलेगी। सामान्य मास्क की अपेक्षा नैज़ल कैनुला डिवाइस की मरीज को ऑक्सीजन आपूर्ति करने की छमता अधिक होती है।
सामान्य मास्क से मरीज को 4 से 6 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन मिलता है, वहीं नैज़ल कैनुला डिवाइस 60 लीटर प्रति मिनट तक मरीज को ऑक्सिजन आपूर्ति कर सकता है। ऑक्सिजन आपूर्ति के साथ ही नैज़ल कैनुला डिवाइस में ऑक्सिजन का मरीज के लिए अनुकूल तापमान और आद्रता नियंत्रित करने की भी सुविधा होती है।
आमतौर पर हाई फ्लो नैज़ल कैनुला डिवाइस से उन मरीजों को ऑक्सीजन दी जाती है जिनमें ऑक्सीजन सैचुरेशन परंपरागत ऑक्सीजन थेरेपी के माध्यम से मेन्टेन नहीं हो पाता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।