अलीनगर के गंगेहरा में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत, मचा कोहराम
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के गंगेहरा गांव में सोमवार को तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई। तालाब के किनारे खेलते समय बच्चे गहरे पानी में गिर गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जताई है।
गंगेहरा निवासी कांता बिंद का पांच वर्षीय पुत्र करन रेहड़ा गांव के रहने वाले लक्ष्मण बिंद के पांच वर्षीय पुत्र डब्लू के साथ सोमवार की सुबह शौच के लिए तालाब की ओर गया था। शौच के बाद दोनों किनारे खेलने लगे। इसी दौरान लुढ़ककर गहरे पानी में जा गिरे। आसपास के लोगों ने देखा तो दौड़कर तालाब के पास पहुंचे। हालांकि गहरे तालाब के पानी में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
बाद में साहस कर एक-दो लोग तालाब में कूदे और आधे घंटे तक पानी में खाक छानने के बाद दोनों मासूमों का शव बाहर निकाला गया। एक साथ दो बालकों की मौत से गांव में मातम पसर गया। डब्लू अपनी मां ममता देवी के साथ गंगेहरा गांव में अपने ननिहाल में आया था। वहीं करन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से मां चंदा देवी व पिता कांता बिंद का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।