चंदौली में बुधवार को कोरोना से दो की मौत, 336 मिले कोरोना पॉजिटिव 

चंदौली में बुधवार को कोरोना से दो की मौत, 336 मिले कोरोना पॉजिटिव
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में कोरोना संक्रमण खतरनाक रूप लेता जा रहा है। बुधवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं 336 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। 37 लोग स्वस्थ हुए। जिले में कोरोना से अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए। 

जनपदवासी दो संक्रमितों की हालत गंभीर हो गई थी। उन्हें सांस लेने में लकलीफ बढ़ने पर बीएचयू स्थित एल-थ्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार की शाम उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। संक्रमितों में पांच बालिकाएं, नौ बालक, 78 महिलाएं व 244 पुरूष हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। 

जनपद में बरहनी ब्लाक से 13, चहनियां और चकिया क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से क्रमश: 24, नगरीय क्षेत्र से सात, चंदौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 35 व नगरीय क्षेत्र से 24, धानापुर ब्लाक से 14, नौगढ़ 19, नियामताबाद 26, पीडीडीयू नगर 124, सकलडीहा 22 व चार शहाबगंज ब्लाक के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 6291 मरीज मिल चुके हैं। सक्रिय केस की संख्या 1170 है। 5045 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोन से 76 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- BHU डॉक्‍टरों के सामने गि‍ड़ि‍गड़ाता रहा शोध छात्र, नहीं दि‍या वेंटि‍लेटर, हुई मौत 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story