चकिया क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत, मचा कोहराम

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। सडक हादसे में युवक की जान चली गई। वहीं मां की डांट से क्षुब्ध होकर ननिहाल में आए युवक ने कुएं में कूदकर जान दे दी। इससे कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना अंतर्गत बरहीपुर निवासी सनोज बनवासी (22) रविवार की घर से शाम को मोटरसाइकिल से चकिया क्षेत्र स्थित ससुराल आ रहा था। भीषमपुर निकोइयां नहर चंद्रप्रभा के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक समेत नहर में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। राहगीरों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उधर दूसरा मामला कुसहीं गांव का है। अलीनगर क्षेत्र के गंजबसनी निवासी अरविंद कुमार मिश्रा का पुत्र बैजनाथ मिश्रा (20) पिता के साथ चकिया क्षेत्र के ग्राम कुसहीं गांव स्थित अपनी ननिहाल में आया था। ननिहाल में ही परिवारिक झगड़े के दौरान मां ने डांट दिया तो शिकारगंज राजा किला के समीप कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story