चंदौली में मंगलवार को मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस 11 

चंदौली में मंगलवार को मिले दो कोरोना पाजिटिव मरीज, एक्टिव केस 11 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। उनकी जांच कराकर आइसोलेट किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने 1718 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया। 

संक्रमितों में एक नियामताबाद व एक सदर ब्लाक का निवासी है। जिले में अब तक कोरोना के कुल 16221 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 15,853 स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय केस की संख्या 11 हो गई है। संक्रमण बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। 

सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। कहा कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। वहीं जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, वे जरूर बूथ पर जाकर वैक्सीन लगवा लें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story