दो उम्मीदवारों ने नामांकन लिया वापस, चारों विधानसभा में 43 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों की नामांकन वापसी हुई। इस दौरान चकिया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी उर्मिला व मुगलसराय से लियाकत ने नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद चुनाव मैदान में 43 उम्मीदवार बचे हैं। आरओ ने प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न का आवंटन किया। जिले में अंतिम चरण में सात मार्च को मतदान होगा। 

मुगलसराय विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा के रमेश जायसवाल, सपा के चंद्रशेखर यादव, बसपा के इरशाद अहमद, कांग्रेस के छब्बू पटेल, सुभासपा के राजू प्रसाद प्रजापति, मौलिक अधिकार पार्टी के बृजेश कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी के दयानिधि सिंह यादव, आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन के आबिद अली, समग्री उत्थान पार्टी के अजीत कुमार सिंह, विकासशील इंसान पार्टी के शैलेष कुमार, आम आदमी पार्टी के साजिद अली, निर्दलीय इनायत उल्लाह खान व विकेश कुमार के बीच मुकाबला होगा। सकलडीहा से भाजपा के सूर्यमुनी तिवारी, सपा के प्रभुनारायण सिंह यादव, बसपा के जयश्याम त्रिपाठी, कांग्रेस के देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, जन अधिकार पार्टी की चंदा, आम जनता पार्टी (इंडिया) के रविकांत विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कृषक दल के रामधारी यादव, बहुजन मुक्ति पार्टी के शमीम राईन, मौलिक अधिकार पार्टी के ईं. श्यामलाल विश्वकर्मा समेत नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चकिया विधानसभा से भाजपा के कैलाश खरवार, सपा के जितेंद्र कुमार, बसपा के विकास आजाद, कांग्रेस से रामसुमेर राम, कम्युनिष्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्सवादी) से जयनाथ, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के अनिल, सर्वजन सनातन पार्टी के रामकिशुन, जन अधिकार पार्टी के सुभाष सोनकर, निर्दलीय उम्मीदवार कमलाशंकर और रामअवध खरवार समेत दस प्रत्याशी चुनावी समर में दो-दो हाथ करेंगे। इसी तरह सैयदराजा विधानसभा में भाजपा के सुशील सिंह, सपा के मनोज कुमार सिंह डब्लू, बसपा के अमित यादव लाला, कांग्रेस की विमला, जनता राज पार्टी के महेश कुमार, जन अधिकार पार्टी के शाहजमा खान शाही, आजाद समाज पार्टी के सिद्धार्थ प्राणबाहू, आम आदमी पार्टी के सुरेश सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार नीलू सिंह, रमेश व रविंदर समेत 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story