रेल टिकट का अवैध धंधा करने वाले दो गिरफ्तार, टिकट, कम्प्यूटर और लैपटॉप बरामद
चंदौली। RPF ने गुरुवार को बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत गांव निवासी अवैध ई-टिकट का कारोबार करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से फर्जी टिकट, लैपटॉप और आईडी आदि बरामद किए गए। कार्रवाई से खलबली मच गई।
RPF को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि उतरौत गांव स्थित सहज जनसेवा केंद्र से अवैध ढंग से ई-टिकट बुकिंग का काम किया जा रहा है। इस पर निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की टीम ने उतरौत गांव स्थित सहज जनसेवा केंद्र में छापेमारी की। इस दौरान दो व्यक्ति अलग-अलग काउंटर लगाकर रजिस्ट्रेशन के साथ ई -टिकट का अवैध कारोबार करते हुए पकड़े गए।
दोनों व्यक्ति अलग-अलग IRCTC का यूजर आईडी लेकर, निजी यूजर आईडी बनाकर ई-टिकट की बुकिंग करते थे। उनकी पहचान मकरध्वज पुत्र हनुमान प्रसाद, अमरेश कुमार पुत्र गोपाल के रूप में हुई। दोनों उतरौत गांव के निवासी हैं। पास तीन अदद पास्ट टिकट बरामद किया गया। जिनका मूल्य 5560 तथा अभियुक्त के पास से 8600 बरामद किया गया।
इसके अलावा लैपटॉप, मोबाइल अन्य संबंधित उपकरण मिला। दूसरे के पास से दो अदद भविष्य यात्रा का रेलवे ई - टिकट, मूल्य 1530 तथा पांच अदद पास्ट का ई-टिकट जिसका मूल्य 5968 तथा नगद 1000 मिला। एक अदद लैपटॉप प्रिंटर और मोबाइल बरामद किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।