ट्रक ने स्कूली वाहन में मारी टक्कर, 10 शिक्षक घायल

a
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह ट्रक व स्कूली वाहन में टक्कर हो गई। इसमें मझवार स्थित निजी विद्यालय के 10 शिक्षक घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। 

मंझवार स्थित एक निजी स्कूल का वाहन मंगलवार को शिक्षकों को लेकर पीडीडीयू नगर से चंदौली की ओर जा रहा था। नेशनल हाईवे पर कटसिला गांव के समीप समीप सामने से आ रहे ट्रक ने वाहन में टक्कर मार दी। इससे वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 

वाहन में सवार शिक्षक पीडीडीयू नगर निवासी रंजन शेख (27), अदिति कुमारी (23), कुलप्रीति कौर (35), अजय कुमार सिंह (32), सोनल तिवारी (23), अशोक कुमार राय (52), दिगंबर सिंह (42), सौम्या चौरसिया (22), देवी सिंह (28) और पदमा सिंह (40) गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। यहां सभी का उपचार चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कोतवाल ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सभी का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत ठीक है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story