परिवहन और पुलिस विभाग ने अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के पालन को किया जागरूक
चंदौली। परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से बुधवार को मुख्यालय स्थित नवीन मंडी समिति परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें वाहन स्वामी और चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। यात्रा के दौरान नियमों की अनदेखी पर जुर्माना से भी अवगत कराया। दुर्घटना को लेकर भी आगाह किया। इस दौरान कई सवारी और मालवाहक वाहनों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाई गई।
एआरटीओ प्रवर्तन विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि स़ुरक्षित यात्रा के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी बहुत जरूरी है। नियमों का पालन सड़क पर चलते वाले सभी चालकों को करना चाहिए। इससे दुर्घटना की आशंका कम रहती है। कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन और पुलिस विभाग के लोग जगह-जगह गोष्ठी आयोजित करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसके पूर्व उन्होंने गोष्ठी में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए सामूहिक शपथ दिलाई। एआरटीओ विनय कुमार, पीटीओ राजेश्वर कुशवाहा, आरआई अशोक कुमार, रामप्रवेश, इबरार अहमद, फेकू राम मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।