सेना के घोड़ों के आहार की फर्जी बिल्टी बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार, 20 लाख का माल बरामद
चंदौली। तस्कर पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसमें सेना के नाम का इस्तेमाल करने से भी गुरेज नहीं कर रहे। अलीनगर पुलिस ने रविवार की रात हाईवे पर सिंघीताली के समीप तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर द्वारा सेना के घोड़ों के आहार की फर्जी बिल्टी बनाकर ट्रक में भरकर हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 190 पेटी शराब भी बरामद की गई। एसपी अमित कुमार ने पुलिस लाइन में सोमवार को गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर हरियाणा से शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर सर्विलांस टीम को भी सक्रिय कर दिया गया। रविवार की रात तस्करों की लोकेशन जिले की सीमा में मिली तो अलीनगर थाने की पुलिस ने सिंघीताली के समीप पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक कार आती दिखी। इसके पीछे ट्रक भी चल रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर रोक दिया। ट्रक की तलाशी लेने पर पशु आहार व भूसे के बीच रखी गई 190 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
वहीं कार सवार तस्करों के पास से सेना के घोड़ों के पशु आहार की फर्जी बिल्टी और चार मोबाइल बरामद किए गए। तस्कर हरियाणा प्रांत के रेवाड़ी जिले के रोहडाई थाना के गदाला गांव निवासी अशोक जाट, पानीपत जिले के समालखा थाना के नारायणा गांव के मिंटू गुर्जर और इसराना थाना के पुठर गांव के विकास शर्मा कार से रेकी करते हुए चल रहे थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस को पूछताछ में बताया कि पिछले छह साल से शराब की तस्करी में संलिप्त हैं। सेना के घोड़ों के आहार की बिल्टी इसलिए बनवाई कि पुलिस कहीं नहीं रोकेगी। एसपी ने बताया कि तस्करों के ट्रक पर ‘आन आर्मी ड्यूटी’ लिखी स्लिप चस्पा थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।