यातायात माह : वाहन चालकों को एसपी की सलाह, यातायात नियमों का पालन कर रखें कीमती जीवन सुरक्षित

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। यातायात जागरूकता माह का शुभारंभ सोमवार को हुआ। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने फीता काटकार इसकी शुरुआत की। वहीं हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने नगर में भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। चालकों से सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने और नियमों के पालन की अपील की गई। 

chandauli

एसपी ने कहा, यातायात नियमों की अनदेखी से हादसे होते हैं। सड़क हादसें में दुनिया में किसी अन्य कारण से अधिक मौतें होती हैं। इसके बावजूद लोग सचेत नहीं होते हैं। इसलिए यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा खुद की लापरवाही से कभी जीवन को खतरे में नहीं डालना चाहिए। हमेशा सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें। यातायात नियमों का पालन कर हादसों से बचा जा सकता है। 

chandauli

उन्होंने स्कूली बच्चों से अपील किया कि घर में बड़े-बुजुर्गों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करें। बोले, बच्चे अपने माता-पिता व भाई-बहन को इसके लिए प्रेरित करें। उन्हें बताएं कि यातायात नियमों के पालन से जीवन सुरक्षित रहेगा। खुद की लापरवाही से लोग हादसों के शिकार बनते हैं। सड़क दुर्घटनाओं में उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है। वहीं घायल भी होते हैं। यदि यातायात नियमों को लेकर लोग जागरूक हो जाएं, तो हादसों पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी। 

एएसपी आपरेशन सुखराम भारती, सीओ सदर अनिल राय, प्रतिसार निरीक्षक रामविलास, यातायात प्रभारी श्यामजी यादव व अन्य उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story