डग्गामार वाहनों पर कसा शिकंजा, सीओ ने बिना परमिट वाहनों के संचालन पर कार्रवाई की दी हिदायत

CHANDAULI TRAFFIC POLICE
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पीडीडीयू नगर में आएदिन लगने वाले जाम की समस्या को लेकर यातायात विभाग अलर्ट हो गया है। सीओ यातायात राजवीर सिंह ने बुधवार को नगर पालिका इंटर कालेज में वाहन मालिकों व चालकों के साथ बैठक की। इस दौरान जिले का परमिट होने पर ही वाहनों का सड़क पर संचालन करने के निर्देश दिए। चालकों को वाहन स्टैंड में खड़ा करने और रूट के अनुसार चलाने की हिदायत दी। नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

उन्होंने कहा, नगर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। वाहन स्वामियों व चालकों के सहयोग से ही इससे निजात पाई जा सकती है। जिले का परमिट हो तभी वाहनों को संचालित करें। वहीं वाहन हमेशा स्टैंड में खड़े होने चाहिए। जिस वाहन के लिए जो रूट निर्धारित किया गया है, उसी पर वाहन चले। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

जाम की वजह से आमजन के साथ ही वाहन चालकों को परेशानी होती है। मिलकर समस्या का समाधान करना होगा। दरअसल, पीडीडीयू नगर में जाम बड़ी समस्या बन गई है। चालक सड़क पर वाहन खड़ाकर सवारी बैठाते हैं। जाम के लिए यह अहम कारण है। ऐसे में यातायात विभाग ने वाहन चालकों के लिए नियम तय कर दिए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story