त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : प्रतीक चिह्न आवंटन में गड़बड़ी, नामांकन वापस लेने वालों को भी मिल गया चुनाव चिह्न
चंदौली। जिला पंचायत सदस्यों को प्रतीक चिह्न आवंटन में गड़बड़ी देखने को मिली, जिसे सुधारने के लिए एक-एक प्रत्याशियों को दो-दो बार चुनाव चिह्न देने पड़े। इसको लेकर प्रत्याशियों में गहरी नाराजगी रही। उन्हें बैनर-पोस्टर पर प्रतीक चिह्न बदलवाने पड़ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सदर ब्लाक के सेक्टर नंबर दो से चुनाव लड़ रहे छोटू तिवारी का नाम सूची से गायब था। प्रत्याशी और समर्थकों ने हंगामा किया तो अधिकारियों ने दूसरी सूची जारी की लेकिन इसमें प्रत्याशी का पता गलत अंकित कर दिया। तीसरी बार में त्रुटि दूर हुई।
इसी तरह बरहनी सेक्टर नंबर तीन में नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशी को भी प्रतीक चिह्न आवंटित हो गया। चकिया सेक्टर एक से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का नाम सेक्टर चार की सूची में शामिल कर दिया गया। बरहनी सेक्टर नंबर तीन में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को पहले सूरज चुनाव चिह्न मिला।
बाद में संशोधित सूची जारी हुई तो कप-प्लेट दे दिया गया। अधिकारियों की भूल का खामियाजा प्रत्याशियों को उठाना पड़ रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।