त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : स्कूलों में करें मुकम्मल इंतजाम, पुलिसकर्मियों को नहीं होनी चाहिए दिक्कत- एसपी अमित कुमार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : स्कूलों में करें मुकम्मल इंतजाम, पुलिसकर्मियों को नहीं होनी चाहिए दिक्कत- एसपी अमित कुमार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए गैरजनपद से फोर्स आएगी। पुलिसकर्मियों को विभिन्न स्कूलों में ठहराया जाएगा, जिसके सही इंतजाम के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सोमवार को विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्ष, पेयजल और शौचालय समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं की पड़ताल की और मानक के अनुरूप व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।   

उन्होंने बताया कि स्थानीय अभिसूचना इकाई व पुलिस बल की ओर से लगातार क्षेत्र में प्रत्याशियों, उनके समर्थकों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। प्रत्येक थानों में काल सेंटर और वार रूम बनाए गए हैं। यहां सूचनाएं इकट्ठा की जा रही हैं। थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांवों से संकलित लोगों के सम्पर्क नम्बर के लिस्ट की एक प्रति मुख्यालय को भी उपलब्ध कराई गई है। 

पुलिसकर्मियों को लगातार लोगों को फोनकर जानकारी लेने को कहा गया है। खासतौर से आचार संहिता और कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन पर नजर रखी जा रही है। यदि कोई भी प्रत्याशी किसी मतदाता को प्रलोभन देता है अथवा किसी तरह का दबाव बनाकर वोट हासिल करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। 

उन्होंने मातहतों को निर्देशित किया कि चुनाव में किसी तरह की सुस्ती न बरतें। गांवों से मिलने वाली सूचनाओं को रजिस्टर में अंकित करें। इन्हें नियमित सर्किल आफिस तक पहुंचाया जाए। सीओ स्तर के अधिकारी इसकी समीक्षा करेंगे। एसपी ने ग्रामीणों को भी जागरूक किया। बोले, कोरोना संक्रमण का गहराता जा रहा है। ऐसे में सतर्कता जरूरी है। निर्भिक और निष्पक्ष दोकर मतदान करें। पुलिस लोगों के साथ है। किसी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल 112 नंबर पर फोन करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story