त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : चंदौली में शाम सात बजे तक हुआ 68.75 प्रतिशत मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : चंदौली में शाम सात बजे तक हुआ 68.75 प्रतिशत मतदान
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में तीसरे चरण में सोमवार को 68.75 प्रतिशत मतदान हुआ। कई बूथों पर शाम सवा सात बजे तक वोटिंग चलती रही। तिखी धूप और लू में मतदाताओं का रूझाम कम नहीं हुई। अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने के लिए सुबह से ही लोग लाइन में लग गए। दोपहर में भी बूथों के बाहर मतदाताओं की कतार कम नहीं हुई। अधिकारियों की टीम ने चक्रमण कर मतदान का जायजा लिया। 

जनपद में कुल 14 लाख 42 हजार 665 मतदाताओं के सापेक्ष नौ लाख 91 हजार 832 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई। पहले दो घंटे में 11.50 फीसद मतदान हुआ। 

11 बजे तक 23 फीसद, दोपहर एक बजे तक 35.88, तीन बजे तक 49.55 फीसद और शाम पांच बजे तक जिले में 59.06 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान की प्रक्रिया शाम सवा सात बजे तक चली। जिले में मतदान का कुल आंकड़ा 68.75 फीसद रहा। 

इसमें सर्वाधिक शहाबगंज ब्लाक में 75.80, नौगढ़ में 73.0, चकिया 71.0, सकलडीहा 70, नियामताबाद 69, चहनियां 68, धानापुर और बरहनी में 65-65 और सदर ब्लाक में सबसे कम 62 फीसद मतदान हुआ। ग्राम प्रधान के 734, बीडीसी के 886, जिला पंचायत सदस्य के 35 और ग्राम पंचायत सदस्य के नौ हजार से अधिक पदों के लिए मतदान हुआ। 

कई बूथों पर ग्राम पंचायत सदस्य के लिए एक ही उम्मीदवार होने से उनका निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। हालांकि अन्य बूथों पर चारों पदों के लिए एक साथ मतदान हुआ। इस दौरान कई बूथों पर हल्की नोकझोक के अलावा मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story