त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : मतदाताओं में दिखा जोश, दोपहर 3 तक चंदौली में हुआ 49.55 प्रतिशत मतदान
चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव-2021 के तीसरे चरण के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है। चंदौली जनपद में भी आज मतदान किया जा रहा है। दोपहर तीन बजे तक ज़िले में 49.55 प्रतिशत मतदान हो चुका था। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट के अनुसार इस बार 14 लाख 42 हजार 665 मतदाता गाँवों की सरकार चुनेंगे।
जनपद में चुनाव के मद्देनज़र जिलाधिकारी संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार चक्रमणशील हैं और लगातार पोलिंग बूथों पर पहुंचकर मतदान सम्बन्धी जानकारी ले रहे हैं।
ज़िले में मतदाता 734 ग्राम प्रधानों, 885 बीडीसी, 35 जिला पंचायत सदस्य और नौ हजार से अधिक ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस बार पंचायत चुनाव में 2015 की तुलना में 1 लाख 66 हजार 767 मतदाता बढ़े हैं। पिछले चुनाव में जिले में 12 लाख 75 हजार 898 मतदाता थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।