जिलाबदर किए गए तीन शातिर अपराधी, एडीएम कोर्ट ने की कार्रवाई 

f
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए शातिर अपराधियों पर प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। अपर जिलाधिकारी न्यायालय ने तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है। प्रशासन की सख्ती से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में खलबली मची है। 

एडीएम उमेश मिश्रा ने मुगलसराय कोतवाली के खुटहा गांव निवासी आशीष पटेल को जिलाबदर किया है। उसे छह माह तक जिले में दिखाई न देने का निर्देश दिया गया है। उसके खिलाफ मुगलसराय कोतवाली व मिर्जापुर के अहरौरा व चुनार में आर्म्स एक्ट व गुंडा एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। इसी तरह सकलडीहा कोतवाली के रतनपुरा गांव के मनोज कुमार सिंह के खिलाफ भी गुंडा एक्ट समेत आइपीसी की संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 

इलिया थाना के खरौझा गांव के रहने वाले राकेश जायसवाल के विरुद्ध भी इलिया, शहाबगंज थाना और चकिया कोतवाली के साथ ही मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाने में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। एडीएम ने सभी को तत्काल जिला छोड़कर जाने का आदेश दिया है। वहीं पुलिस को इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए आदेशित किया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story