चंदौली में अलग-अलग घटनाओं में करेंट लगने से किशोर समेत तीन की मौत, मचा कोहराम 

chaundauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में करेंट से अलग-अलग घटनाओं में सोमवार को किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

मुगलसराय कोतवाली के ओड़वार निवासी दीपक (25) गांव में बन रहे मकान में मजदूरी करता था। सोमवार को पीलर के लिए छड़ खड़ा किया जा रहा था। इसी दौरान छड़ ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार को छू गया। इससे छड़ में करेंट प्रवाहित होने लगा। उसकी मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। 

दूसरी घटना बबुरी थाना के अलवदिया गांव की है। यहां नसीम शेख (38) टुल्लू पंप की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक करेंट का झटका लगा। वे अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। जब तक लोग उन्हें अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई। इससे स्वजनों के साथ ही गांव में कोहराम मच गया। 

उधर बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव में किशोर को जान गंवानी पड़ी। 17 वर्षीय मनीष चौरसिया दुकान का शटर खोलने के लिए गया था। शटर में पहले से करेंट प्रवाहित हो रहा था। शटर को स्पर्श करते ही करेंट का झटका लगा। इससे किशोर अचेत होकर गिर पड़ा। स्वजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया। तीनों घटनाओं से परिजन सदमे में हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story