आजमगढ़ की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस, 1600 लीटर एथनाल के साथ तीन को पकड़ा

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव व आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की घटना के बाद पुलिस व आबकारी विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। बुधवार को अलीनगर थाने के नसीरपुर पट्टी गांव में सड़क किनारे स्थित अहाते से 1600 लीटर एथनाल बरामद किया। वहीं तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया। एथनाल से मिलावटी शराब बनाए जाने की आशंका है।

पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस को सूचना मिली कि नसीरपुर पट्टी गांव में अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला एथनाल भारी मात्रा में छिपाकर रखा है। इस पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर गांव में सड़क किनारे स्थित पप्पू यादव के अहाते में छापेमारी करते हुए 1600 लीटर एथनाल बरामद किया।

अलीनगर के वार्ड नंबर पांच निवासी श्रवण चौहान, मीरजापुर के जमालपुर थाने के हरकी सहजनी गांव निवासी अनीश चौहान व नसीरपुर निवासी पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक मारुती ओमनी कार, बुलेट समेत दो बाइक मिली। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले आई। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस व आबकारी टीम में निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, आबकारी निरीक्षक जयप्रकाश पांडेय, शरद कुमार, ओमकारनाथ सिंह, आरसी दिनेश कुमार, अरुणेश कुमार, संतोष कुमार यादव, पुलिस उपनिरीक्षक मुहम्मद जावेद सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र राम मिश्रा, कांस्टेबल अजीत यादव आदि शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story