चंदौली पुलिस की तिहरी सफलता, अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
चंदौली। जिले की पुलिस को शुक्रवार को तीहरी सफलता हासिल हुई। 17 पेटी से अधिक शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर दिया। इलिया पुलिस ने बिहार निवासी दो तस्करों को 50 शीशी अवैध शराब के साथ पकड़ा। वहीं बलुआ पुलिस ने 17 पेटी अवैध शराब के साथ दो को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
इलिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर समदा नहर पुलिया के पास अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बिहार प्रांत के कैमूर जिले के चैनपुर थाने के शुक्लपुर गांव निवासी राजू सिंह को पकड़ा। तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसके अलावा एक व्यक्ति को इलिया कस्बा स्थित काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक की शाखा के समीप 22 पाउच शराब के साथ पकड़ा। आरोपित की पहचान चांद थाने के अइलाय गांव निवासी संदीप चौहान के रूप में हुई है।
बलुआ पुलिस ने क्षेत्र के पपौरा नहर पुलिया के समीप दो तस्करों को 17 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा। गिरफ्तार तस्कर वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाने के बर्थरा कला गांव निवासी आमोद सिंह व सोनू सिंह शराब की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में थे। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।