रेलवे ट्रैक पर बैठकर युवक खेल रहा था पब्जी गेम, ट्रेन से कटकर हुई मौत
चंदौली। रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल पर पब्जी गेम खेलना युवक के लिए घातक साबित हुआ। सकलडीहा कोतवाली के पीथापुर गांव के समीप शनिवार की रात ट्रैक पर बैठकर युवक मोबाइल पर पब्जी गेम खेल रहा था। इसी दौरान ट्रेन आ गई और इसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, पीथापुर गांव निवासी गब्बर गोड़ का पुत्र जीतू 18 शनिवार की रात साथियों के साथ रेलवे ट्रैक की तरफ गया था। उसके दोस्त शौच करने के लिए दूसरी तरफ चले गए। वह रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल गेम खेलने लगा। इसी दौरान ट्रेन आ गई। इसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोस्तों ने समझा कि वह घर चला गया होगा। ऐसे में वापस चले गए। रात में युवक के घर न आने पर परिजन चिंतित हो उठे। घरवालों ने गांव में काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
रविवार की सुबह ग्रामीण रेलवे ट्रैक की तरफ गए तो युवक का क्षत-विक्षत शव देखकर भौचक रह गए। तत्काल घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। परिजन रोते-बिलेखते घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना पर लोग अफसोस व्यक्त कर रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।