पूर्व प्रधान का शव हाईवे पर रखकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, समर्थन में पहुंचे विधायक व पूर्व विधायक

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के अमड़ा गांव के पूर्व प्रधान रमेश कुमार (38) का शव शुक्रवार को गांव पहुंचा। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने शव हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी ग्रामीणों के समर्थन में पहुंच गए। 

मौके पर पहुंचे एडीएम अतुल कुमार, एएसपी दयाराम और सदर एसडीएम संजीव कुमार ने एक सप्ताह में हत्याकांड का खुलासा करने और आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजन व ग्रामीण मानें और चक्काजाम समाप्त हुआ। इस दौरान लगभग तीन घंटे हाईवे पर वाहनों की कतार लगी रही।  

पूर्व प्रधान 24 मई को घर से कहीं निकले लेकिन वापस नहीं लौटे। 25 मई को पजिनों ने पुलिस को उनके लापता होने की जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। 26 तारीख की रात में उनका शव सुल्तानपुर जिले में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। सिर व जांघ में गोली लगी थी। इससे गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना की जानकारी होने के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। गुरुवार को कोतवाली का घेराव किया था। 

शुक्रवार की सुबह शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों का गुस्ता उड़क गया। बिछियां गांव के समीप हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी पहुंचे। विपक्षी दलों के नेताओं ने लचर कानून व्यवस्था व पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। 

चक्काजाम की वजह से हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी। एडीएम, एएसपी, सदर एसडीएम मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने एक सप्ताह में हत्यारोपितों की गिरफ्तारी और मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीण मानें और चक्काजाम समाप्त किया। जाम में कई एंबुलेंस, जिला अस्पताल के चिकित्सक व मरीज फंसे रहे। वहीं अधिकारियों-कर्मचारियों को भी दफ्तर जाने में दिक्कत हुई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story