पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ निकल गया तस्करों का वाहन, महिला घायल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम 

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कंदवा थाना के ककरैत गांव स्थित पुलिया पर मंगलवार की सुबह पशु लदा तस्करों का वाहन पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ निकल गया। इसकी चपेट में आने से 32 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों को समर्थन में पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्ल्यू भी पहुंच गए। फिलहाल एसडीएम के समझाने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। 

दरअसल, ककरैत पुलिया के बाद बिहार प्रांत की सीमा शुरू हो जाती है। तस्कर रात के वक्त यहीं से पशुओं को लेकर निकलते हैं। मंगलवार की सुबह भी तस्करों का वाहन पुलिया पर पहुंचा तो पुलिस की बैरिकेडिंग लगी थी। इसे तोड़ते हुए पशु लदा वाहन आगे निकल गया। तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मोती चौधरी की पत्नी इंद्रावती (32) घायल हो गई। 

घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। आंदोलित ग्रामीणों का कहना रहा कि पुलिस अवैध वसूली के लिए पुलिया पर बैरिकेडिंग करती है। इसका कोई लाभ नहीं है। तस्करों के वाहन पैसे लेकर छोड़ दिए जाते हैं। पुलिस की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी है। पूर्व विधायक को ग्रामीणों के आंदोलन की सूचना मिली तो समर्थकों संग पहुंच गए। उन्होंने शासन-प्रशसान की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story