शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन के बयान पर शिया समुदाय में उबाल, गिरफ्तारी की उठाई मांग
चंदौली। ज़िले के दुलहीपुर शिया बस्ती में आयोजित एक विशेष बैठक में शिया मुसलामानों ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के पवित्र कुरआन पर दिए गए बयान और पीआईएल दायर करने पर विरोध दर्ज कराया है। शिया मुसलमानों ने सरकार से अपील की है कि सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करने वाले और इस्लाम को बदनाम करने वाले वसीम रिज़वी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है।
इस बैठक में मौजूद मौलाना हैदर मेहंदी, अंजुमन सज्जादिया असगरिया के सिक्रेट्री यासिर हैदर जाफिर, कर्बला दुलहीपुर के सरपरस्त कासिम रज़ा जाफरी, शकील आब्दी, एडवोकेट जाफर मेहँदी, समाजसेवी राहिब जाफरी, काशिफ जाफरी ने वसीम रिज़वी के द्वारा पवित्र कुरआन की आयतों के लिए दिए गए बयान पर अपना विरोध जताया है।
इस दौरान मौलाना हैदर मेहँदी ने कहा कि वसीम रिज़वी जैसे लोगों के द्वारा सिर्फ इस्लाम को बदनाम किया जा रहा है। कुरान अमन व शांति का पैगाम देता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह अल्लाह की किताब है किसी के घर पर लिखी किताब नहीं है। कुरान जैसा था वैसा है और आगे भी रहेगा" वसीम रिज़वी जैसे लोग अपना दिमाग़ी संतुलन खो चुके हैं और सुर्खियों में बने रहने के लिए वो समय-समय पर इस तरह के उलटे-सीधे बयान देते रहते हैं।
हमारी मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और वो इस कृत्य के लिए माफ़ी मांगे वरना हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।