लग्जरी कार से कर रहा था शराब की तस्करी, चंदौली पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली। बबुरी के नवागत एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह ने कार्यभार ग्रहण करते ही नशे के कारोबारियों को कडा सबक दिया है। थाना क्षेत्र के लेवा इलिया मोड़ के समीप रविवार की रात लग्जरी कार से 369 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बबुरी पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़ा गया व्यक्ति अंतरराज्यीय तस्कर है।
थानाध्यक्ष सतेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली की एक तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर उन्होंने लेवा मोड़ के समीप घेरेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू करा दी। थोड़ी देर में एक कार आती दिखी। वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो डिग्गी में भरकर रखी 369 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मिली। गाडी चला रहे हरियाणा के हिसार जिले के सदर हासी थाना के पुट्ठी मंगल गांव के रहने वाले तस्कर विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अवैध शराब की खेप लेकर हरियाणा से बिहार जाने की फिराक में था। लग्जरी कार का इस्तेमाल करने से पुलिस की नजर नहीं पड़ती है। ऐसे में आसानी से माल बिहार पहुंचा दिया जाता है। बताया कि पिछले काफी दिनों से तस्करी के काम में संलिप्त रहा है। पुलिस टीम में एसआइ मोहन प्रसाद, आरक्षी मनोज कुमार सिंह, राहुल खरवार और गौरव राय शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।