पुलिस के हत्थे चढ़ा होम्यौपैथिक चिकित्सक का हत्यारा पांच हजार का इनामी बदमाश  

CHANDAULI POLICE
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जनवरी में बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला गांव निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक अरूण शर्मा की हत्या में शामिल मुख्य आरोपित व पांच हजार का इनामी बदमाश भोला निषाद गुरुवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से .315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। भोला ने चिकित्सक की हत्या की सुपारी ली थी। घटना को अंजाम देने के बाद से गायब था। 

30 जनवरी को होम्योपैथिक चिकित्सक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी प्रियंका और उसके प्रेमी रोहित निषाद को पकड़ा था। दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर चिकित्सक की हत्या कर शव गंगा में फेंकने का मामला प्रकाश में आया। चिकित्सक का शव घटना के आठ दिन बाद गंगा नदी नदी के किनारे मिला था। 

पत्नी व उसके प्रेमी ने भोला निषाद को ही हत्या और शव को ठिकाने लगाने की सुपारी दी थी। हालांकि मुख्य आरोपित घटना के बाद से ही फरार था। एसपी ने उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गुरुवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपित बलुआ गंगा पुल पर मौजूद है। इस पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे घेरकर पकड़ लिया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक प्रशांत कुमार, मनीष सिंह, प्रेमचंद्र सिंह, अतुल सिंह, विक्रांत सिंह, सूरज यादव, गौरव सिंह आदि शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story