बिजली विभाग ने आंधी में टूटे तार-पोल की नहीं कराई मरम्मत, नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
चंदौली। आंधी में तार-पोल टूटने की वजह से पांच दिनों से उमसभरी गर्मी बर्दाश्त कर रहे ग्रामीणों ने सोमवार को चकिया-चंदौली मार्ग पर चक्काजाम किया। बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके चलते मार्ग पर आवागमन ठप हो गया।
सूचना के बाद पहुंचे एसडीओ प्रशांत कुमार ने ग्रामीणों को जल्द से जल्द तार-पोल की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण मानें और चक्काजाम समाप्त किया।
जिले में पांच दिन पहले तेज आंधी आई थी। इस दौरान सदर ब्लाक के कांटा फीडर से जुड़े मुस्तफापुर, हथियानी, फत्तेपुर, पिपरपतियां, रमगढ़वां, मसौनी व सोहदवार गांव के तार व पोल टूट गए थे। इससे इन गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों ने तार व पोल की मरम्मत कराने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
बिजली के अभाव में परेशानी झेल रहे ग्रामीणों का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया। चकिया-चंदौली मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। बास-बल्ली लगाकर मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया। इससे मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
सूचना के बाद सदर कोतवाली पुलिस व बिजली विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने जल्द से जल्द टूटे तार व पोल की मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया। मार्ग पर एक घंटे से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।