मातहतों की मुस्तैदी जानने देर रात मुगलसराय कोतवाली पहुंचे कप्तान, दिए आवश्यक निर्देश
चंदौली। मातहतों की मुस्तैदी जानने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार रविवार की देर रात मुगलसराय कोतवाली पहुंचे। उन्होंने अभिलेखों, थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क आदि का अवलोकन किया। वहीं पीआरबी वाहनों का लोकेशन लेकर तैनाती प्वाइंट पर उनकी मौजूदगी की पड़ताल भी की। अभिलेखों के सही ढंग से रखरखाव व ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने के निर्देश दिए।
एसपी रात के वक्त अचानक कोतवाली पहुंचे। इससे पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। इसपी ने थाना कार्यालय, अभिलेखागार, बंदी गृह, अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। पुलिसकर्मियों के ड्यूटी रजिस्टर की भी जांच की। उन्होंने कहा, अभिलेखों का सही ढंग से रखरखाव किया जाए। अपराधियों की निगरानी, वांछितों व वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाएं।
इसके लिए रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जगह-जगह वाहनों की चेकिंग करें। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के पालन और कोविड प्रोटोकाल को लेकर भी जागरूक करें। उन्होंने थाने से पीआरबी वाहनों की लोकेशन ली। वहीं तैनाती प्वाइंट पर जाकर वाहनों की मौजूदगी परखी। पुलिसकर्मियों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने की हिदायत दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।