महाराष्ट्र से चंदौली पहुंचा डॉक्टर के पुत्र का शव, कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से हुई थी मौत

महाराष्ट्र से चंदौली पहुंचा डॉक्टर के पुत्र का शव, कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से हुई थी मौत
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर निवासी चिकित्सक राजकुमार जायसवाल के पुत्र शुभम जायसवाल का शव बुधवार को घर पहुंचा। इस दौरान शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। परिजनों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा। वहां मौजूद सभी की आंखे नम हो गईं।

डाक्टर राजकुमार जायसवाल के 32 वर्षीय पुत्र शुभम जायसवाल की बीते सोमवार की देर रात महाराष्ट्र के वर्धा जिले के सेलसुरा के पास कार नदी में गिरने से मौत हो गई थी। वह वर्धा के ही सांगवी मेघे मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। 

मेडिकल कालेज के सात छात्र जन्मदिन की पार्टी मनाकर कार से लौट रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पुल को तोड़ते हुए नदी में गिर पड़ी। हादसे में सभी सात छात्रों की मौत हो गई थी। डाक्टर राजकुमार के तीन पुत्र थे। सबसे बड़े पुत्र की भी 10 वर्ष पूर्व नदी में डूबने से मौत हो चुकी है। दो बेटों की हादसे में मौत से माता-पिता को गहरा आघात लगा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story