किशोरी ने खाया विषाक्त पदार्थ, इलाज के दौरान मौत, छानबीन में जुटी पुलिस 

किशोरी ने खाया विषाक्त पदार्थ, इलाज के दौरान मौत, छानबीन में जुटी पुलिस 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली के छितो गांव में किशोरी ने शुक्रवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर घरवाले उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान कोशोरी की मौत हो गई। चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं छानबीन में जुटी है। 
 
निवासी सुरेश राम की पुत्री निशा (16) ने शुक्रवार को घर में थी। उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी तो घरवालों को पता चला। आननफानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से स्वजन सदमे में हैं। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस छानबीन में जुटी है। कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि विषाक्त पदार्थ खाने से किशोरी की मौत की बात डाक्टरों ने बताई है। हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story