सैयदराजा पुलिस ने 22 गोवंश किया बरामद, चकमा देकर फरार हुआ तस्कर
चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने सोमवार को नेशनल हाईवे पर सुंडेहरा संपर्क मार्ग के समीप कंटेनर से 22 राशि गोवंश बरामद किया। हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने थाने लाकर सीज कर दिया। वहीं गोवंश को मुक्त कराने के बाद पालने के लिए ग्रामीणों को सौंप दिया गया।
कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि इस समय तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। सोमवार की दोपहर सुंडेहरा गांव के समीप हाईवे पर एक कंटेनर खड़ा मिला। इसकी तलाशी लेने पर 22 गोवंश बरामद किए गए। हालांकि वाहन चालक पुलिस की घेरेबंदी देखकर पहले ही फरार हो गया।
कोतवाल ने बताया कि कंटेनर को थाने लाकर सीज कर दिया गया। वहीं पशुओं को मुक्त कराने के बाद ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दिया गया। तस्कर पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे। हाईवे पर कई स्थानों पर चेकिंग व पुलिस की चौकसी देखकर लावारिस हालत में वाहन व मवेशियों को छोड़कर फरार हो गए होंगे।
फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है। टीम में कोतवाल के साथ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक यादव, कांस्टेबल पुनीत राय, गुंजन तिवारी आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।