सैयदराजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक पशु तस्कर को 23 गोवंश के साथ किया गिरफ्तार
चंदौली। गो तस्कर में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सैयदराजा थाना पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक गो तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक ट्रक, 600 रूपये नगद और 23 गोवंश बरामद किया, जिसे क्रूरता से लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।
इंस्पेक्टर लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि अभियुक्ततेज बहादुर राम (28) निवासी वाराणसी को शुक्रवार की रात करीब 9.40 बजे पुलिस बूथ के पास नौबतपुर एनएच-2 से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक ट्रक, 600 रूपये नगद और 23 गोवंश बरामद किया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 3/5ए/5 बी/8 गोवध निवारण एक्ट व पशु क्रूरता एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर लक्ष्मण पर्वत, सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह यादव, हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल विजय गौतम, कॉन्स्टेबल महाराणा प्रताप, कॉन्स्टेबल रामसूरत चौहान ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।