छात्रसंघ चुनाव : LBS महाविद्यालय में गहमागहमी के बीच 52 प्रतिशत छात्रों ने किया मतदान, मतों की गिनती जारी

छात्रसंघ चुनाव : LBS महाविद्यालय में गहमागहमी के बीच 52 प्रतिशत छात्रों ने किया मतदान, मतों की गिनती जारी
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को गहमागहमी के बीच छात्र चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस दौरान छात्रों ने हंगामा भी किया। पुलिस ने लाठी भांजकर उन्हें खदेड़ दिया। 52 फीसद छात्र मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 

मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर 32 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतदान के लिए छह बूथ बनाए गए थे। इसमें दो बूथ छात्राओं के लिए आरक्षित थे। दोपहर दो बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली।

कुल 1800 छात्र- छात्राओं ने मतदान किया। चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट रही। महाविद्यालय परिसर और आसपास के इलाके में फोर्स तैनात रही। दोपहर करीब 12 बजे छात्रों के एक गुट ने हंगामा किया। पुलिस ने पहले समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं मानें तो लाठी भांजकर खदेड़ दिया।  

दोपहर तीन बजे से मतों की गिनती जारी है। देर शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है। उम्मीदवार और उनके समर्थक अभी जमे हुए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story