राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी आधी आबादी की फरियाद, अधिकारियों को दिए उचित निर्देश
चंदौली। राज्य महिला आयोग की सदस्य उषा रानी ने बुधवार को मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान आठ महिलाओं ने अपनी समस्याएं बताईं। उन्होंने अधिकारियों को महिलाओं के मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
सबसे अधिक मामले घरेलू हिंसा से जुड़े रहे। पीड़ित महिलाओं के अनुसार पति, ससुर उन्हें तरह-तरह की प्रताड़ना देते हैं। इसको लेकर पुलिस में भी गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे आज भी घरेलू हिंसा के दंश झेलने के लिए विवश हैं। बताया कि सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं।
इस पर आयोग की सदस्य से नाराजगी जताई। अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला अपराधों से संबंधित मामलों को लटकाया न जाए। ऐसे में मामले सामने आने पर त्वरित कार्रवाई करें। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मुकम्मल चिकित्सकीय सुविधा भी मुहैया कराएं। कहा कि सरकार का पूरा ध्यान आधी आबादी को उनका अधिकार दिलाने पर है। इसको लेकर मिशन शक्ति का तीसरा चरण शुरू हो चुका है।
सरकार की ओर से महिलाओं के हित में संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें मिलना चाहिए। जिला प्रशासन योजनाों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराए। जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती यादव समेत अन्य विभागाध्यक्ष व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।