राज्य स्तरीय पहलवान निकला शातिर चोर, तीन साथियों सहित गिरफ्तार 

राज्य स्तरीय पहलवान निकला शातिर चोर, तीन साथियों सहित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस ने सैयदराजा थाना क्षेत्र के ककरही गांव में पिछले दिनों हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया। मनराजपुर निवासी राज्य स्तरीय पहलवान शमशेर यादव ही चोरों के गैंग का सरगना निकला। पुलिस ने उसे तीन साथियों संग गिरफ्तार कर लिया। तमंचा, कारतूस के साथ ही चोरी गए आभूषण और नकदी बरामद किया। एएसपी प्रेमचंद ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी और बरामदगी के बाबत जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को ककरही गांव निवासी शिवेंद्र सुंदरम गुप्ता के घर में घुसकर चोरों ने नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने छानबीन की। वहीं चोरों का पता लगाने में जुटी थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना में शामिल राज्य स्तरीय पहलवान शमशेर यादव अपने साथियों के साथ चोरी का माल बेचने की योजना बना रहा है।

इस पर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने हमराहियों के साथ पहुंचकर उसे जमानियां तिराहे के समीप गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर ककरही निवासी अमित यादव, अजित कुमार और मनराजपुर के शैलेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी गया चार चूड़ी, चूड़ा, बाली, झुमका, टाप्स, मांगटीका, कंगन, कमरबंद, पायल, लाकेट और 38967 रुपये नकदी बरामद किया गया। वहीं तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। बरामद आभूषण की कीमत करीब 30 लाख आंकी गई है।

महंत सुमित उपाध्याय, काल भैरव मंदिर - आज बाबा का वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है। हर वर्ष यह परम्परा सैंकड़ों सालों से चली आ रही है।  इस वर्ष माघ पूर्णिमा के दिन बाबा का वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है। बाबा के गर्भगृह और मंदिर परिसर को सजाया। 56 प्रकार का भोग लगाया गया है। विशेष प्रकार की मदिरा चढ़ाई गयी है। 

बाबा काल भैरव ने कुछ दिन पहले अपना कलेवर छोड़ा था और बाल रूप में आये थे आज माघ पूर्णिमा को बाबा काल भैरव एक बार फिर महाकाल के रूप में आ गए हैं आज उन्हें नए वस्त्र नया मुखौटा लगाया गया है। भंडारे का आयोजन और भजन संध्या का आयोजन कोविड की वजह से स्थगित किया गया है। इसके अलावा बाबा का  गर्भगृह भी आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया है।  

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story