बोकारो से ऑक्सीजन लेकर चली विशेष ट्रेन डीडीयू जंक्शन से लखनऊ रवाना 

बोकारो से ऑक्सीजन लेकर चली विशेष ट्रेन डीडीयू जंक्शन से लखनऊ रवाना
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। यूपी के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत की ख़बरें लगातार आ रही है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन बैकअप का निर्देश दिया है। बावजूद इसके कई अस्पतालों में मरीजों की सांसें टूट रही हैं. शुक्रवार की देर रात को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए टैंक की रैक लेकर ट्रेन बोकारो से डीडीयू पहुँची। 

बता दें कि ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की देर रात 12: 23 पर डीडीयू जंक्शन पहुँची। जहां पर पहले से मौजूद रेलवे के स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ इंस्पेक्टर व टीटी स्टाफ ने ट्रेन का स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे लगभग 10 मिनट डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस खड़ी रही इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गई। 

सुरक्षा के मद्देनजर डीजल इंजन ट्रेन के जरिये ले जाया गया। इसके अलावा रेल रूट से गुजरने वाले ओएचई वायर में भी इलेक्ट्रीक सप्लाई को रोका गया है ताकि टैंकर की अधिक हाइट की वजह से कोई दुर्घटना न हो सके। ट्रेन बोकारो से ऑक्सीजन रिफिलिंग के बाद टैंकर लेकर डीडीयू पहुँची।

इस दौरान स्टेशन मास्टर सुमन कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार,बाल गंगाधर,अश्वनी कुमार,अमरजीत दास,विजय कुमार गौड़,अमरजीत यादव व जीआरपी के जवान उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story