एसपी ने नामांकन स्थल का लिया जायजा, बोले, जुलूस निकालने वालों पर करें कार्रवाई

एसपी ने नामांकन स्थल का लिया जायजा, बोले, जुलूस निकालने वालों पर करें कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जिले में मंगलवार से शुरू हुई। नामांकन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

एसपी अमित कुमार ने नामांकन स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बोले, कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वाले व जुलूस निकालने वाले प्रत्याशियों व समर्थकों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। 

एसपी ने सदर ब्लाक, सकलडीहा समेत अन्य ब्लाकों में नामांकन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था देखी। मातहतों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बोले, कोविड का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर जिलाधिकारी की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन जारी की गई है। इसका विधिवत पालन कराया जाए।

नामांकन स्थल से 200 मीटर दूर ही प्रत्याशियों के वाहनों को रोक दिया जाए। सिर्फ प्रत्याशी व एक प्रस्ताव को अंदर जाने दें। जुलूस निकालने वालों पर खासतौर से नजर रखें। धारा 144 लागू होने के बावजूद भीड़ जुटाने और जुलूस निकालकर प्रचार-प्रसार व नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story