एसपी ने की सकलडीहा सर्किल के अफसरों संग बैठक, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश
चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बीतने के बाद पुलिस का विशेष फोकस लंबित मामलों के निस्तारण पर है। ताकि आरोपितों को सजा मिल सके। एसपी अमित कुमार खुद इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं। मंगलवार को एसपी ने सकलडीहा सर्किल के अफसरों व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर समीक्षा की। वहीं मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करें। सीओ अपने स्तर से सतत निगरानी करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थानों पर तमाम मामले लंबित पड़ें हैं। चुनाव के दौरान पुलिस उसमें व्यस्त हुई तो लंबित मामलों का बोझ और बढ़ गया।
वर्तमान में विवेचनाओं पर तेजी से काम करते हुए इन्हें निस्तारित कराया जाए। इससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिलेगी। वहीं अपराधी व आरोपित सलाखों के पीछे जाएंगे। उन्होंने थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लगातार चक्रमण करते रहें।
वहीं एसपी ने निर्देशित किया कि अपराधियों व तस्करों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए। उधर एएसपी दयाराम ने भी सदर कोतवाली समेत अन्य थानों का मुआयना किया। इस दौरान कार्यालय, मालखाना, आरक्षी बैरक, भोजनालय, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क आदि का अवलोकन किया। अभिलेखों का रखरखाव सही ढंग से करने के निर्देश दिए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।