एसपी चंदौली ने परखी बैंकों की सुरक्षा, बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम का लिया जायजा 

SP CHANDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बैंकों व ग्राहक सेवा केंद्रों पर आएदिन होने वाली लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। एसपी अमित कुमार ने मंगलवार को जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम का जायजा लिया। इस दौरान बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था परखी। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी का निर्देश दिया। उन्होंने शाखा प्रबंधकों व ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों को सीसी टीवी कैमरा व सुरक्षा उपकरणों को दुरूस्त रखने के सुझाव दिए। 

एसपी ने निरीक्षण के दौरान बैंकों में सीसीटीवी कैमरा, सायरन आदि की पड़ताल की। कई खराब मिले। इस पर शाखा प्रबंधकों को सुझाव दिया कि इसे तत्काल दुरूस्त करा लें। वहीं ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों को भी सीसी टीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया। ताकि घटनाओं के बाद अपराधियों का सुराग लगाने में सहूलियत हो सके। सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया कि बैंक में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखें। यदि कोई व्यक्ति, वाहन अथवा वस्तु संदिग्ध लगे तो उसकी जांच जरूर करें।

 आरबीआई (रिजर्व बैंक आफ इंडिया) की गाइडलाइन के अनुसार बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने बैंक में उपस्थित लोगों से खाते से होने वाले आनलाइन फ्राड के बारे में बताया। कहा कि खुद की चूक की वजह से लोग साइबर जालसाजों के शिकार हो जाते हैं। इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति से बैंक खाता अथवा एटीएम की डिटेल कदापि साझा न करें। ओटीपी, एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर अथवा कोड न बताएं। बैंकों में शारीरिक दूरी के मानक का पालन करें। खुद को सुरक्षित रखने के लिए मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

उधर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने संचालकों की समस्याएं सुनीं। पुलिस की ओर से सुरक्षा का भरोसा दिलाया। हालांकि संचालकों से भी एहतियात बरतने की अपेक्षा की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story