एसपी चंदौली ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

एसपी चंदौली ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस लाइन में सप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी। सलामी के बाद परिवहन शाखा, यूपी 112, शस्त्रागार, बैरक, एएस चेक टीम, डॉग स्क्वायड, स्टोर, शौचालय, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

पुलिस लाइन में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस लाइन सहित आवासीय परिसर के आसपास साफ सफाई हेतु भी प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

एसपी ने आपातकालीन सहायता यूपी 112 के दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों तथा उनमें लगे उपकरणों का गहनता से निरीक्षण कर उनके उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया। 

इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

देखिये तस्वीरें 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story