SP चंदौली ने की अपील, हेल्पलाइन नंबर पर आचार संहिता उल्लंघन की दें सूचना, भयमुक्त होकर करें मतदान
चंदौली। पुलिस विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर अलर्ट हो गई है। फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया जा रहा। वहीं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने वीडियो जारी कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने और आचार संहिता उल्लंघन की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर देने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को तैयारियों की समीक्षा भी की जा रही है। जनपदवासी बिना किसी भय अथवा दबाव के निर्भिक होकर निष्पक्ष रूप से मताधिकार का प्रयोग करें। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बलों की ओर से लगातार गश्त अभियान चलाया जा रहा है। आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना अथवा शिकायत हेल्पलाइन नंबर 9219381019 पर दें।
यदि कोई प्रत्याशी अथवा समर्थक किसी को डरा-धमकाकर अथवा प्रलोभन देकर वोट के लिए दबाव बनाता है तो तत्काल इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर करें। शिकायत की जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अथवा ह्वाट्सएप पर संदेश भेजकर सूचित कर सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही अवांछनीय तत्वों व अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। चुनाव में खलल पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।