जितेंद्र कुमार की पत्नी के पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति, 1.13 करोड़ के कर्जदार 

jitendra kumar
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले की सुरक्षित चकिया विधानसभा से सपा से चुनावी मैदान में उतरे पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार के पास कोई खास संपत्ति नहीं, लेकिन उनकी पत्नी उर्मिला देवी करोड़पति हैं। उनके पास बैंक बैलेंस के साथ ही सोनभद्र जिले में 75 लाख से अधिक कीमत के भूखंड हैं। इसके अलावा आधा किलो सोने के आभूषण भी हैं। जितेंद्र कुमार ने नामांकन के दौरान प्रस्तुत किए गए शपथपत्र में इसका विवरण दिया है। 

नौगढ़ तहसील के अमृतपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की है। उन्होंने कुछ दिनों तक अदालत में प्रैक्टिस भी की थी, लेकिन बाद में वकालत से मोहभंग हो गया और राजनीति में आ गए। बसपा के टिकट से चकिया से 2007 में विधायक चुने गए थे। इस बार सपा के टिकट से चकिया से चुनाव मैदान में है। उन्होंने नामांकन पत्र के साथ जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसमे संपत्ति, शिक्षा-दीक्षा आदि का उल्लेख किया है। इसके अनुसार उनके पास 1.61 लाख रुपये बैंक बैलेंस हैं। पत्नी उर्मिला चौधरी के पास 1.80 लाख तो परिवार की सदस्य उजाला चौधरी के पास 1.31 लाख व अनामिका चौधरी के पास 3.26 लाख का बैंक बैलेंस है। पत्नी के नाम पर सोनभद्र के सुकृत, रेवरी, भरकला व कुढन में 3.44 हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन है। वर्तमान में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 76 लाख रुपये है। इसके अलावा पत्नी के नाम 25 लाख रुपये मूल्य के 500 ग्राम सोने के आभूषण भी हैं। जितेंद्र कुमार ने 57 लाख की संपत्ति अर्जित की है। वहीं 20 लाख की संपत्ति विरासत में मिली है। जितेंद्र कुमार पर 27 लाख, पत्नी उर्मिला देवी पर 61 लाख का कर्ज है। वहीं अनामिका पर 25 लाख रुपये कर्ज का उल्लेख शपथ पत्र में किया गया है। 

जितेंद्र के पास तीन लाइसेंसी असलहे 
जितेंद्र कुमार ने शपथपत्र में तीन लाइसेंसी असलहों का उल्लेख किया है। इनकी अनुमानित कीमत 1.35 लाख रुपये दर्शायी गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story