एसपी अमित कुमार ने ली परेड की सलामी, दंगा ड्रिल में परखी तैयारी 

एसपी अमित कुमार ने ली परेड की सलामी, दंगा ड्रिल में परखी तैयारी
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। इस दौरान आयोजित दंगा ड्रिल में पंचायत चुनाव और होली पर्व को लेकर तैयारी भी परखी। उन्होंने मातहतों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। 

उन्होंने पुलिस लाइन स्थित परिवहन शाखा, डाग स्क्वायड, भोजनालय, एस चेक टीम, शस्त्रागार आदि का अवलोकन किया। बोले, पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनौतियां बढ़ गई हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना विभाग की जिम्मेदारी है। ऐसे में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिसकर्मी नियमित अभ्यास कर खुद को चुस्त-दुरूस्त रखें। चुनाव के दौरान संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर विशेष निगरानी करने की जरूरत है। इन गांवों में रहने वाले अवांछनीय तत्वों व उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

एसपी अमित कुमार ने कहा कि थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दें। वांछितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए। ताकि पंचायत चुनाव व होली पर्व के दौरान किसी तरह के उपद्रव की आशंका न रहे। दंगा ड्रिल में पुलिसकर्मियों ने दंगाइयों को काबू में करने के लिए पानी फेंकने, घुड़सवार टुकड़ी, आंसू गैस के गोले दागने, केन चार्ज, लाठी चार्ज और फायरिंग का अभ्यास किया।

 इस दौरान ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। वहीं घायलों को अस्पताल पहुचाने के लिए एम्बुलेंस मौजूद रही। एसपी बोले रंगरूट खुद को चुस्त-दुरुस्त रखें। ताकि इस तरह की स्थिति पैदा होने पर आसानी से काबू पाया जा सके। अभिलेखों व वाहनों का रखरखाव सही ढंग से किया जाए। अंत में अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद व सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह ने मेस में भोजन कर गुणवत्ता परखी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story