एक किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल  

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली : शहाबगंज पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के सवइयां महलवार गांव के समीप शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक किलो 25 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने चालान कर दिया। आरोपित के खिलाफ शहाबगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। 

पुलिस तस्करों व संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए गश्त कर रही थी। इसी दौरान सवइयां-महलवार गांव के यात्री प्रतीक्षालय के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में झोला लिए खड़ा था। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़कर झोले की तलाशी ली, तो एक किलो 25 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान पखनपुरा तकिया गांव निवासी नईमुद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस को पूछताछ में बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में काफी दिनों से संलिप्त रहा है। बिहार से गांजा लाकर जिले में बेचता है। इससे अच्छी कमाई होती है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आनंद कुमार प्रजापति, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर, कांस्टेबल शशिकांत सरोज, जंगबहादुर यादव आदि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story